Join US

पार्षद रेणु ने नंगे पांव बच्चों-महिलाओं को चप्पल पहनाकर दिल जीता

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 26 अप्रैल 2025। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 51 की पार्षद रेणु जयंत साहू ने अपने कार्यालय में मूलभूत समस्याओं के लिए आईं महिलाओं और बच्चों की मदद कर एक मिसाल कायम की। समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद, जब उन्होंने कुछ बच्चों और महिलाओं को चिलचिलाती धूप में नंगे पांव जाते देखा, तो उनकी आंखें नम हो गईं।

रेणु ने तुरंत उन्हें रोका और अपने हाथों से चप्पल पहनाई। इस संवेदनशील कदम से बच्चों और महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। पार्षद ने वार्ड के गरीब परिवारों के लिए नई चप्पलें वितरित कीं और कहा, समस्याओं का समाधान तो होगा, लेकिन पहले पैरों के छालों पर मरहम लगाना जरूरी है। उनके इस कार्य ने सभी का दिल जीत लिया।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel