प्रतापगढ़, 30 मार्च 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में कक्षा 9 की छात्रा रिया प्रजापति की आत्महत्या से स्कूल प्रबंधन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। आरोप है कि फीस न जमा करने पर परीक्षा से रोके जाने के बाद छात्रा ने यह कदम उठाया। इससे पहले जेठवारा थाना क्षेत्र में भी एक स्कूल में इसी तरह का मामला सामने आया था।
मामला मान्धाता कोतवाली क्षेत्र के पितईपुर गांव का है। गांव के कमलेश प्रजापति परिवार का जीवन चलाने के लिए दिल्ली में रहकर काम करते हैं। उनकी बेटी रिया गांव के ही कमला शरण यादव इंटर कॉलेज में 9वीं कक्षा की छात्रा थी। वर्तमान में विद्यालय में गृह परीक्षा चल रही है।
मां पूनम प्रजापति ने बताया कि शनिवार 29 मार्च की सुबह रिया परीक्षा देने स्कूल गई थी। उसकी 800 रुपये फीस बकाया थी। स्कूल में पूरी फीस न जमा करने की बात कहकर रिया को परीक्षा में बैठने रोक दिया गया।
इतना ही नहीं सभी के सामने अपमानित भी किया गया। इस घटना के बाद रिया घर वापस आ गयी और कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर फंदे पर झूल गई। उस समय मां खेत में काम करने गयी थी। पड़ोस के लोगों के सूचित करने पर घर लौटी तो बेटी को फंदे से लटकता पाया।
स्कूल प्रबंधन पर केस दर्ज
- पुलिस ने प्रबंधक संतोष कुमार यादव, प्रधानाचार्य राजकुमार यादव, बड़े बाबू दीपक सरोज, एक शिक्षक और चपरासी धनीराम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
- पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और फीस व परीक्षा से जुड़े दस्तावेजों की जांच की।
- जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के निर्देश पर जांच जारी, दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।