Join US

प्रतापगढ़ में हुए सड़क हादसे में तीन की मौत, 10 घायल

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 27 जनवरी 2025। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर प्रतापगढ़-अमेठी सीमा के धरौली मधुपुर में सोमवार 27 जनवरी को ददर्नाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में स्कार्पियो सवार मैनपुरी के रोडवेजकर्मी, उनके पिता और बहू की मौत हो गई। हादसे में दो बच्चों समेत 10 स्नानार्थी घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह और एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया।

घायलों में शिवम गुप्ता, उनकी पत्नी, दोनों बच्चे, और डीसीएम पर सवार अन्य लोग शामिल हैं। इनमें वासुमति (प्रतापपुर बखिरा), वृंदावती (दुधारा बस्ती), फभौती (मंझरिया पठान, संत कबीर नगर), मंजू और सोनमती (बखरिया मेहदावल) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत में शीतल, राम अंजोर और शिवम समेत बच्चों को रायबरेली एम्स रेफर किया गया है।

घटना पर दुख जताते हुए डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कहा, यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है। घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया, जिससे कई घायलों को समय पर मदद मिल सकी। सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सीएमएस को घायलों की स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी न होने का आदेश दिया। साथ ही एसडीएम को घायलों की निगरानी के लिए अस्पताल में मौजूद रहने को कहा।

पुलिस-प्रशासन की तत्परता से कई घायलों को समय पर इलाज मिल सका, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी। जिलाधिकारी और प्रशासन के अन्य अधिकारियों की त्वरित कारर्वाई ने घायलों के परिवारजनों को राहत दी है। प्रशासन ने घायलों के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel