Join US

प्रतापगढ़ में मेधावियों को दिया गया संत गाड़गे ज्ञान गौरव सम्मान

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 23 फरवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के सामाजिक गुरु, स्वच्छता के प्रतीक कबीर पंथी सन्त गाडगे जी महाराज की 149वीं जयंती मनाई गयी। यह आयोजन सन्त गाडगे जागरूकता मंच प्रतापगढ़ के बैनर तले प्रीमियम मैरेज पैलेस दहिलामऊ में किया गया। कार्यक्रम में मेधावियों को संत गाड़गे ज्ञान गौरव सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायविद सुधीर कुमार निर्मल, अपर सिविल जज, सुल्तानपुर रहे। विशिष्ट अतिथि राजेश्वर सेवाश्रम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ रामधनी जी, अति विशिष्ट अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय गया विहार के प्रोफ डॉक्टर रामचन्द्र रजक, ब्लॉक सांडवा चंडिका के पशु चिकित्साधिकारी डा. राजकुमार कनौजिया जी एवं सूर्यमणि दिवाकर जी थे।

अध्यक्षता श्रीमती लक्खू चौधरी और मंच संचालन सुरेन्द्र विमल ने किया। कार्यक्रम का बुद्धारंभ तथागत सम्यक सम्बुद्ध की वंदना, त्रिशरण, पंचशील के साथ हुआ। सभी ने बुद्ध,सन्त गाडगे और बाबा साहब की प्रतिमा के सम्मुख भावपूर्ण पुष्प अर्पित किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि सन्त को किसी जाति, सम्प्रदाय और क्षेत्र में नहीं बांटा जा सकता। वह और उसका विचार सार्वभौमिक होता है। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य, ढिंढूई महाविद्यालय जी ने सामाजिक उत्थान हेतु सभी के सम्यक योगदान हेतु आवाहन किया।

अति विशिष्ट अतिथि प्रोफ. रामचन्द्र रजक जी ने गाडगे जी के विचारों को आत्मसात करने के लिए लोगों को सलाह दिया। डा. राजकुमार कनौजिया जी ने आधुनिक शिक्षा में गाडगे जी के विचारों को महत्वपूर्ण बताया। सूर्यमणि दिवाकर जी ने भी गाडगे जी के वैचारिक आन्दोलन पर वृहद चर्चा की।

समन्वय संरक्षक राकेश कनौजिया जी ने सभी अतिथियों और मेधावियों के प्रति विशेष ध्यान आकृष्ट किया और उन्हें समाज के उत्थान में महती भूमिका निभाने के लिए आग्रह किया। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत सूरज कनौजिया द्वारा किया गया और आख्या दिनेश चौधरी द्वारा प्रस्तुत की गई।

मुख्य वक्ताओं में महेश प्रसाद चौधरी, शोभा कनौजिया, भारत राम, डॉक्टर राधेश्याम, दिनेश कुमार, राकेश कनौजिया, मुनेश्वर प्रसाद आदि सभी ने बारी बारी से सन्त गाडगे जी के जीवन वृत्तान्त का उल्लेख किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम शिव कुमार विश्वकर्मा श्रीमती संगीता,आरती, दीपशिखा, कल्पना और दिनेश सरोज जी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। अन्त में ज्ञान प्रकाश जी ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी गाडगे भोज में भी शामिल हुए। ।

इस अवसर पर बहन लीलावती, सोनी चौधरी, सुशीला कश्यप, शिव शंकर कनौजिया, राजेश कनौजिया वेद प्रकाश, सीपी राव, दिनेश, अविनाश, विजय शंकर, अशोक, जितेन्द्र, प्रताप, प्रभात, सन्तोष, गिरिजानन्द, मोहित, संदीप, रोहित, इंद्रजीत, धर्मेन्द्र, ममता, शशि किरन, प्रीति, गीतांजलि, कोमल कुसुम, सुनीता, रन्नो, गीता, अखिलेश्वर आदि मौजूद रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel