प्रतापगढ़, 1 मार्च 2025। साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र शिवम सिंह की मृत्यु को लेकर शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग करते हुए कहा कि बिना आवश्यक तथ्यों के जांच रिपोर्ट को पूरी तरह स्वीकार करना उचित नहीं है।
शनिवार को जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा, छात्र शिवम की मृत्यु हम सभी के लिए दुखद है और हमारी पूरी संवेदना उसके परिवार के साथ है। किसी भी घटना के दो पहलू होते हैं, और जांच में दोनों पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या छात्र के अभिभावकों ने विद्यालय जाकर प्रवेश पत्र की मांग की थी? जब विद्यालय प्रशासन ने शिवम की प्रैक्टिकल परीक्षा कराई थी, तो क्या वह उसे लिखित परीक्षा से रोक सकता था? उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में ऐसे कई छात्र हैं, जिनकी फीस बकाया होने के बावजूद वे बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं।
एमएलसी द्विवेदी ने दावा किया कि शिवम का कुछ महीनों पहले एक छात्रा के साथ अफेयर चल रहा था, जिसे लेकर प्रधानाचार्य ने उसे समझाया था। उन्होंने कहा कि बिना उचित जांच के प्रधानाचार्य को जेल भेजना अन्यायपूर्ण है।
विद्यालय प्रशासन को न्याय दिलाने के लिए एमएलसी उमेश द्विवेदी ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने और मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही।
इस दौरान डॉक्टर राकेश सिंह, आनंद केशवानी, अरविंद श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला टीशू, राजेश शर्मा, अभिमन्यु सिंह, गंगा प्रसाद पांडेय, गोकुलनाथ श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक उपस्थित रहे।