प्रतापगढ़, 4 दिसंबर 2024। प्रतापगढ़ में शकुन्तला कृषि उपकरणों की बिक्री के लिए हाईटेक हब हायरिंग सेन्टर खोलेंगी। सरकार की ओर से इसके लिए 40 प्रतिशत राशि का अनुदान दिया जाएगा। शकुन्तला का चयन ई लाटरी के माध्यम से किया गया।
बता दें वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग की संचालित योजना के अन्तर्गत हाइटेक हब फार कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी के लाभार्थी चयन किया जाना था। चयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति का गठन किया गया था।
कृषि भवन के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की उपस्थिति में ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन की कार्यवाही जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी।
ई-लाटरी के माध्यम से एक हाइटेक हब फार कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी के लाभार्थी का चयन सफलतापूर्वक किया गया। इसमें से विकास खण्ड लालगंज की शकुन्तला चयनित हुई तथा सुपाता प्रतीक्षारत है।
चयनित लाभार्थी को समिति के सदस्यो द्वारा बधाई दी गयी। इस दौरान उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार व समिति के समस्त सदस्य एवं कृषक उपस्थित रहे।