रायपुर, 7 अप्रैल 2025। एसएसपी शशि मोहन सिंह की लघु फिल्म ‘कजरी’ को देखकर मुख्यमंत्री विष्णुेदव साय गदगद हो उठे। उन्होंने एसएसपी से कहा कि इस तरह की और भी फिल्में बनाइये। बता दें कजरी फिल्म मानव तस्करी पर बनाई गई है। इस फिल्म में मानव तस्करों के क्रिया कलापों को बारीकी से बताया गया है।
शशि मोहन सिंह छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एसएसपी के रुप में पदस्थ है। जशपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह जिला है। 6 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने गृहग्राम बगीचा पहुंचे हुए थे। यहां मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित लघु फिल्म ‘कजरी: द बैटल फॉर फ्रीडम’ का प्रथम प्रदर्शन किया गया।
मानव तस्करी जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अत्यंत शिक्षाप्रद और रोचक है।
उन्होंने बताया कि फिल्म में मानव तस्करी की बारीकियों को बखूबी दर्शाया गया है, जिससे लोगों को तस्करों के कार्य करने के तरीकों की जानकारी मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह फिल्म जनजागरूकता और सतर्कता बढ़ाने में कारगर साबित होगी।
साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से दोस्ती न करने की सलाह दें। श्रीमती कौशल्या साय ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए सुझाव दिया कि इसे सोशल मीडिया और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रदर्शित किया जाना चाहिए।
फिल्म यूट्यूब पर रिलीज
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने फिल्म के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दर्शाती है कि कैसे मानव तस्कर सोशल मीडिया के जरिए भोली-भाली बच्चियों को बहलाते-फुसलाते हैं और उनके जीवन को तबाह करते हैं।
इसके बाद पुलिस द्वारा उनकी खोज और बचाव की प्रक्रिया को भी फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें। शशि मोहन सिंह न केवल एक कुशल पुलिस अधिकारी हैं, बल्कि एक उम्दा कलाकार भी हैं। इससे पहले उनकी भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी फिल्में यातना, गोमती और कोटपा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
फिल्म में इन कलाकारों ने निभाई है भूमिका
कजरी में शशि मोहन सिंह ने स्वयं एसपी की भूमिका निभाई है, जबकि छॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नंदिनी सिन्हा डीएसपी के किरदार में हैं। सीनियर कलाकार शरद श्रीवास्तव, दिव्या नागदेव और उत्कर्ष श्रीवास्तव ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
स्थानीय प्रतिभाओं में जशपुर की मशहूर यूट्यूबर आकांक्षा टोप्पो ने कजरी का किरदार निभाया, वहीं कैशर हुसैन, प्रवीण अग्रवाल और बिट्टू ने भी योगदान दिया। फिल्म की कहानी शशि मोहन सिंह ने लिखी, जबकि स्क्रीनप्ले तोरण राजपूत ने तैयार किया। पुलिस विभाग से एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और निरीक्षक रविशंकर तिवारी भी इसमें शामिल रहे।