Join US

यही है प्रतापगढ़ का छात्र शिवम सिंह जो स्कूल प्रबंधन के अमानवीयता की भेंट चढ़ गया

By
Last updated:
Follow Us

प्रतापगढ़, 24 फरवरी 2025। ये तस्वीर प्रतापगढ़ के उस मेधावी और होनहार छात्र शिवम सिंह की है जो स्कूल प्रबंधन की अमानवीयता की भेंट चढ़ गया। इस घटना ने हर उस व्यक्ति का दिल झकझोर दिया जो मानवता का समझते हैं। उत्तर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बात का आदेश देना चाहिए कि किसी भी स्कूल में फीस के कारण उसका प्रवेश पत्र न रोका जाये और परीक्षा देने से उसे न वंचित किया जाये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से छात्रों का मनोबल बढ़ाया था, प्रतापगढ़ की इस घटना ने उस मंशा पर पानी फेर दिया। ऐसे स्कूल प्रबंधन पर इस तरह की कार्रवाई होना चाहिए ताकि वह नजीर बन सके और कोई दूसरा स्कूल इस तरह का कार्य करने की जुर्रत न कर सके।

बता दें यूपी के प्रतापगढ़ में स्कूल प्रबंधन का घोर अमानवीय और घृणित चेहरा सामने आया है। स्कूल प्रबंधन फीस न जमा कर पाने पर छात्र का काल बन गया। 24 फरवरी से शुरू बोर्ड परीक्षा के लिए 23 फरवरी को स्कूल प्रबंधन ने प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया। इससे सदमें में आकर एक होनहार छात्र ने रात में घर के बगल स्थित आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।

छात्र के आत्महत्या किये जाने की घटना की पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने की है। मामला जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के धनसारी गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक आखो नौबस्ता गांव निवासी राजेन्द्र सिंह का पुत्र शिवम सिंह धनसारी गांव स्थित साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज में 12 वीं का छात्र था। 23 फरवरी की दोपहर में वह स्कूल में प्रवेश पत्र लेने के लिए गया था। स्कूल में उसे प्रवेश पत्र दिये जाने से इनकार कर दिया गया।

प्रवेश पत्र न दिये जाने की वजह फीस का न जमा होना बताया जा रहा है। प्रवेश पत्र न मिल पाने से छात्र शिवम सिंह बेहद निराश और परेशान हो गया। कहीं से किसी प्रकार की सहायता न मिलने से उसने रात में घर के बगल स्थित आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।

सोमवार की सुबह शिवम सिंह का शव पेड़ से लटकता देख घर में कोहराम मच गया। स्कूल प्रबंधन की इस अमानवीय कार्यशैली से दिल को दहला देने वाली घटना घट गयी।

जेठवारा थाने के एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मामले की गहराई से सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More : फीस के कारण नहीं रोका गया किसी का प्रवेश पत्र, पिंसिपल ने आरोपों को बताया निराधार

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel