• Home
  • छत्तीसगढ़
  • अब रायपुर में भी मिलेंगी शोबितम-आइसाडोरा ब्रांड की साड़ियां
रायपुर में भी मिलेंगी शोबितम-आइसाडोरा ब्रांड की साड़ियां

अब रायपुर में भी मिलेंगी शोबितम-आइसाडोरा ब्रांड की साड़ियां

रायपुर, 18 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी शोबितम-आइसाडोरा ब्रांड की साड़ियां उपलब्ध हो गयी हैं। रविवार 18 जनवरी को पापुलर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने यहां नये स्टोर का शुभारंभ किया।

यह नया स्टोर प्लाजो सेंटर, अवंति विहार रोड पर स्थित है। भाग्यश्री ने भारतीय परंपरा से जुड़े परिधानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एथनिक वियर हमारी संस्कृति की पहचान हैं। ऐसे ब्रांड्स इसे नई पीढ़ी तक खूबसूरती से पहुंचा रहे हैं।

आइसाडोरा लाइफ की संस्थापक नेहा टंडन शर्मा ने बताया कि शोबितम एक प्रतिष्ठित भारतीय एथनिक वियर ब्रांड है। यह पारंपरिक साड़ियों की विरासत को आधुनिक डिजाइन और सुविधाजनक पहनावे के साथ प्रस्तुत करता है।

हाल ही में शोबितम द्वारा आइसाडोरा लाइफ का अधिग्रहण किया गया है, जो रेडी-टू-वियर प्री-स्टिच्ड साड़ियों के क्षेत्र में देश की अग्रणी ब्रांड मानी जाती है। इस साझेदारी के बाद दोनों ब्रांड्स मिलकर शोबितम-आइसाडोरा के नाम से ग्राहकों के लिए एक व्यापक और विशिष्ट कलेक्शन लेकर आए हैं।

नए स्टोर की खासियत इसकी विविधता और गुणवत्ता है। यहां सिल्क मार्क प्रमाणित शुद्ध रेशमी साड़ियों का बेहतरीन संग्रह उपलब्ध है। इसमें गदवाल, रंगकाट और कांचीवरम जैसी देश के अलग-अलग क्षेत्रों की प्रीमियम साड़ियां शामिल हैं।

इसके साथ ही प्री-स्टिच्ड रेडी-टू-वियर साड़ियां भी मौजूद हैं, जिन्हें हर साइज और ग्राहक की ऊंचाई के अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है। स्टोर में केवल महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए एथनिक विकल्प मौजूद हैं।

पारंपरिक ज्वेलरी भी उपलब्ध

साड़ियों के अलावा लहंगे, कुर्तियां, ड्रेसेज, किड्स वियर और पारंपरिक ज्वेलरी भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। उद्घाटन के दिन शहर के कई फैशन प्रेमी और गणमान्य लोग स्टोर पहुंचे और कलेक्शन की जमकर सराहना की।