शॉपर्स स्टॉप ने रायपुर में खोला दूसरा स्टोर

By
On:
Follow Us

फैशन और लाइफस्टाइल के शौकीनों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन

रायपुर, 8 फरवरी 2025। भारत का प्रमुख फैशन, ब्यूटी और गिफ्टिंग डेस्टिनेशन, शॉपर्स स्टॉप, रायपुर में अपने दूसरे स्टोर के शुभारंभ के साथ ग्राहकों के लिए एक नई शॉपिंग यात्रा की शुरुआत कर रहा है। पंडेरी रोड पर स्थित यह स्टोर रायपुर के फैशन प्रेमियों को स्टाइल, एलिगेंस और बेहतरीन शॉपिंग अनुभव प्रदान करेगा, जिससे हर बार खरीदारी का एक नया एहसास मिलेगा।

यह स्टोर 500 से अधिक प्रीमियम ब्रांड्स का क्यूरेटेड कलेक्शन पेश करता है, जिसमें नवीनतम फैशन ट्रेंड्स, ब्यूटी एसेंशियल्स, घड़ियाँ, बैग्स और गिफ्टिंग ऑप्शन्स शामिल हैं। ग्राहक यहाँ ब्यूटी मेकओवर और पर्सनल शॉपर प्रोग्राम जैसी विशेष सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा, फर्स्ट सिटीजन्स क्लब मेंबरशिप प्रोग्राम के तहत विशेष लाभ और एक्सक्लूसिव ब्लैक कार्ड मेंबरशिप के माध्यम से प्रीमियम विशेषाधिकार, अनोखे इवेंट इनवाइट्स और एक साल की रिटर्न पॉलिसी जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।

शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड के एमडी और सीईओ, कविंद्र मिश्रा ने कहा, मध्य भारत एक गतिशील और तेजी से बढ़ता हुआ बाज़ार है, और रायपुर अपने मजबूत अर्थव्यवस्था और आकांक्षी उपभोक्ता आधार के साथ एक विशेष स्थान रखता है। यहाँ हमारा विस्तार भारत को अच्छा दिखने और आत्मविश्वास महसूस कराने के हमारे संकल्प को फिर से साबित करता है और ग्राहकों को विश्वस्तरीय शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस स्टोर में ग्राहकों को टॉमी हिलफिगर, कैल्विन क्लाइन, अमेरिकन ईगल, रेरिज़म, ओनली, वेरो मोडा और डब्ल्यू जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स के साथ ही लोरियल और मैक जैसे ब्यूटी ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स भी मिलेंगे। यहाँ फॉसिल, अर्मानी एक्सचेंज, माइकल कोर्स और स्वारोवस्की की घड़ियों के अलावा गेस, पुलिस और रॉयल एनफील्ड के सनग्लासेस की शानदार रेंज भी उपलब्ध है।

लग्जरी फ्रेगरेन्स के शौकीनों के लिए वालेंटिनो, प्राडा, सल्वाटोरे फेरगामो, बॉस, वर्साचे और अर्मानी जैसे ब्रांड्स के सिग्नेचर परफ्यूम्स उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए कैरोट, वेरो मोडा गर्ल और यूसीबी किड्स जैसे ब्रांड्स के कपड़े भी उपलब्ध हैं, जिससे युवा फैशन प्रेमी भी स्टाइल में पीछे न रहें।

जैसे-जैसे रिटेल इंडस्ट्री विकसित हो रही है, शॉपर्स स्टॉप अपने ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को जारी रखे हुए है। रायपुर में इस दूसरे स्टोर का शुभारंभ ब्रांड के फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल में उत्कृष्टता प्रदान करने के प्रति समर्पण को और मजबूत करता है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel