Join US

श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर भक्तों ने लिया अमृत ज्ञान

By
On:
Follow Us

रानीगंज (प्रतापगढ़)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रानीगंज के पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ल के निज निवास रामनगर, रानीगंज में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के समापन पर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अमृत की अनुभूति हुई। कथा के अंतिम दिवस अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास डॉ. राम कृपाल ने अपने ओजस्वी प्रवचनों से भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान की वर्षा से सराबोर किया।

इस धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर राज्यसभा सांसद अमर पाल मौर्य के प्रतिनिधि राय साहब सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप पांडेय, पूर्व मंत्री अवधेश मिश्रा, भाजपा नेता गिरधारी सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कौशल, मंडल महामंत्री नितिन तिवारी, मोनू मिश्रा, सागर शुक्ला सहित क्षेत्र के कई सम्मानित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कथा समापन के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कथा श्रवण किया और संत प्रवचनों का लाभ उठाया। इस भव्य आयोजन की जानकारी भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने दी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel