Join US

बीएचयू की छात्रा शुभांगी प्रधानमंत्री के सामने रखेंगी विकास यात्रा पर विचार

By
Published On:
Follow Us

वाराणसी, 9 जनवरी 2025। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्रा शुभांगी क्षितिजा आगामी 12 जनवरी को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष भाषण देंगी। यह कार्यक्रम युवा दिवस के उपलक्ष्य में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित भारत यंग लीडर डायलॉग का हिस्सा है।

इस मंच पर शुभांगी विकास भी विरासत भी विषय पर अपनी प्रस्तुति देंगी, जिसमें वे बनारस की विकास यात्रा और सांस्कृतिक विरासत को उजागर करेंगी। उनका चयन इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए दो चरणों में हुआ। दूसरे चरण में शुभांगी ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी थी, जिसे काफी सराहा गया।

झारखंड निवासी शुभांगी बीएचयू के महिला महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। वे लगातार दूसरे वर्ष युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। पिछले वर्ष नवंबर में आयोजित क्षेत्रीय अंतरविश्वविद्यालय युवा महोत्सव में उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

शुभांगी की उपलब्धि से बीएचयू और उनके परिवार में हर्ष का माहौल है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि उनकी प्रस्तुति बनारस की सांस्कृतिक और विकासशील छवि को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेगी।

युवा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के युवाओं को नेतृत्व और विकास के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। शुभांगी की प्रस्तुति इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel