• Home
  • देश
  • मोदी युग पर सांसद सिकंदर कुमार ने लिखी किताब, उपराष्ट्रपति ने की तारीफ
मोदी युग पर सांसद सिकंदर कुमार ने लिखी किताब, उपराष्ट्रपति ने की तारीफ

मोदी युग पर सांसद सिकंदर कुमार ने लिखी किताब, उपराष्ट्रपति ने की तारीफ

नई दिल्ली, 25 दिसंबर 2025। सांसद प्रो. (डॉ.) सिकंदर कुमार ने मोदी युग में भारत की आर्थिक ताकत पर पुस्तक लिखी है। 24 दिसंबर को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति एनक्लेव में इस पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में हुए परिवर्तनकारी सुधारों, समावेशी विकास की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों और देश के वैश्विक आर्थिक मंच पर मजबूत उभार पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने नीतिगत सुधारों, संरचनात्मक बदलावों और नवाचार को अपनाकर आर्थिक सशक्तिकरण की मजबूत नींव रखी है। जीएसटी, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण जैसी पहलों ने न केवल आर्थिक गतिविधियों को गति दी, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही को भी सुदृढ़ किया। उन्होंने कहा कि इन सुधारों का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचा है, जिससे समावेशी विकास का लक्ष्य साकार हो रहा है।

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह कृति नीति-निर्माताओं, शोधार्थियों और आम पाठकों के लिए उपयोगी है, क्योंकि इसमें आर्थिक सुधारों के सामाजिक प्रभाव, रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचे के विस्तार और वित्तीय समावेशन को तथ्यात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है और वैश्विक निवेशकों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।

पुस्तक के लेखक प्रो. (डॉ.) सिकंदर कुमार ने कहा कि इस पुस्तक का उद्देश्य मोदी युग में अपनाई गई नीतियों और सुधारों का समग्र विश्लेषण प्रस्तुत करना है, ताकि विकसित भारत@2047 के लक्ष्य की दिशा में देश की यात्रा को समझा जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पुस्तक युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेगी।

विमोचन समारोह में सांसद, शिक्षाविद, नीति विशेषज्ञ और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपराष्ट्रपति ने सभी से विकसित भारत@2047 के संकल्प को साकार करने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।