• Home
  • यूपी
  • प्रतापगढ़ के गेस्ट हाउस में 6 अतिरिक्त सूटों का होगा निर्माण
प्रतापगढ़ के गेस्ट हाउस में 6 अतिरिक्त सूटों का होगा निर्माण

प्रतापगढ़ के गेस्ट हाउस में 6 अतिरिक्त सूटों का होगा निर्माण

प्रतापगढ़, 14 जनवरी 2026। यूपी के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित गेस्ट हाउस आने वाले दिनों में और अत्याधुनिक होगा। यहां 6 और अतिरिक्त सूटों का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। 12 जनवरी को प्रतापगढ़ के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस संबध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने गेस्ट हाउस के आधुनिकीकरण की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली।

लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1 के अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया गया कि निरीक्षण भवन परिसर में 06 अतिरिक्त सूट निर्माण हेतु रूपये 409.11 लाख का प्रारम्भिक आगणन मुख्य अभियन्ता (भवन) कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, लखनऊ को 23 दिसम्बर 2025 को प्रेषित किया गया है। इसकी स्वीकृति मिलते ही आगे की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी।

इस बैठक में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, पूर्व विधायक धीरज ओझा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बता दें प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस काफी पुराना है। वर्तमान में बढ़ती आवश्यकताओं को देखते हुए इसका आधुनिकीकरण आवश्यक हो गया है।