Join US

छोटे उद्योगों को वित्तीय सहयोग से मिलेगा बढ़ावा : बृजमोहन अग्रवाल

By
On:
Follow Us

रायपुर, 4 मार्च 2025। यूनियन बैंक आफ इंडिया, रायपुर रीजन द्वारा मंगलवार को मेगा एमएसएमई आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, नारी शक्ति योजना, यूनियन सपोर्ट स्कीम एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लगभग 150 हितग्राहियों को 110 करोड़ से अधिक की राशि वितरित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, यह पहल न केवल विकसित भारत बल्कि विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार का निरंतर प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय सहायता और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।

इससे छोटे और मध्यम उद्योगों के साथ ही पारंपरिक उद्योगों को मजबूती मिलेगी और वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकेंगे। उन्होंने बैंकों से अपील की कि वे पारंपरिक उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए अधिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएं, जिससे छोटे व्यापारियों, कारीगरों और स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने का अवसर मिले।

एमएसएमई सेक्टर में बैंकों की अहम भूमिका

इस अवसर पर यूनियन बैंक आफ इंडिया के जीएम (स्ट्रेटजी वर्टिकल, सेंट्रल आॅफिस) राजीव कुमार झा एवं रीजनल हेड अनुज कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि बैंक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को वित्तीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सरकार की योजनाओं को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे। इस आयोजन ने वित्तीय समावेशन को सशक्त करने और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में काम किया।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel