Join US

ठंड का अहसास होते ही रंग बदल देगा आपका स्मार्टफोन

By
Published On:
Follow Us

दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग स्मार्टफोन लांच

नई दिल्ली, 16 जनवरी 2025। अब एक ऐसा स्मार्टफोन लांच हो गया है जो ठंड का अहसास होते ही रंग बदल देगा। इस स्मार्टफोन को रियलमी कंपनी ने लांच किया है। इसकी शुरूआती कीमत 22999 रुपये है।

रियलमी ने दुनिया के पहले कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसका नाम रियलमी 14 प्रो सीरीज 5 जी है। कंपनी ने बताया कि इसकी शुरूआती कीमत 22999 रुपये है।

कंपनी ने इसके साथ ही रियलमी बड्स वायरलेस 5 एएनसी भी लांच किया गया है जिसकी कीमत 1599 रुपये है। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी को डेनिश डिजाइन स्टूडियो वैल्यूर डिजाइनर्स के साथ मिलकर बनाया गया है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel