Join US

खाखापुर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 10 मार्च 2025। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल 10 मार्च को रानीगंज विधानसभा के ग्राम सभा खाखापुर पहुंचे, जहां उन्होंने एसजीएम पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

बच्चों के भविष्य को लेकर दिया संदेश

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखकर श्यामलाल पाल ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी भी बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि उनका बौद्धिक विकास भी होता है।

भाजपा सरकार पर किया तीखा प्रहार

अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। हर दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध, बलात्कार, हत्या और अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

2027 में सपा सरकार बनाने का संकल्प

उन्होंने समाजवादी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार लगातार पीडीए पंचायत करें और जनता के बीच जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं उपलब्धियों को पहुंचाएं। उन्होंने 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया ताकि प्रदेश में जनहित कार्यों को फिर से सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

नेताओं की रही महत्वपूर्ण उपस्थिति

इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. आरके वर्मा, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह यादव, विजय यादव, महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, उपाध्यक्ष जावेद अख्तर, राजकुमार यादव, डॉ. शेर बहादुर यादव, अनिल यादव, शांति सिंह, वेद प्रकाश गौतम, अरुण पाल, विजय पाल, रमाशंकर यादव, गुलफाम खान, विधानसभा अध्यक्ष शेर बहादुर यादव, धीरज यादव, राजेश सरोज, संदीप विश्वकर्मा, अमरपाल यादव, सफात अहमद, अरविंद यादव, अमित पाल, विकास यादव, जयसिंह यादव, पवन सरोज, संजय सरोज, राजकुमार प्रजापति, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मनीष पाल सहित अन्य नेतागण एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel