प्रतापगढ़, 13 अप्रैल 2025। कंधई मधुपुर श्री गौरी शंकर इंटरमीडिएट कॉलेज के 29 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में श्री रामचरितमानस पाठ और भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गंगाधर पांडे, अध्यक्ष प्रबंधक महासभा प्रतापगढ़, ने किया।
धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास ने हनुमान जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि वे ज्ञान, संयम और गुणों के भंडार हैं। उनका नाम-स्मरण मात्र से कलयुग में जीवों का कल्याण होता है। वे सप्त चिरंजीवियों में से एक और प्रभु राम के परम दास हैं। विधायक राजेंद्र प्रसाद मौर्य ने कहा कि हनुमान जी की भक्ति के कारण माता सीता ने उन्हें अमरता का वरदान दिया। जहाँ रामकथा होती है, वहां हनुमान जी विराजते हैं।
गंगाधर पांडे ने विधायक राजेंद्र प्रसाद मौर्य, धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे, जिला पंचायत सदस्य इंद्रदेव तिवारी, राजेंद्र प्रताप सिंह संरक्षक राजा दिनेश सिंह इंटर कालेज, शिव प्रताप सिंह, कमलेश्वर पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को श्री बालाजी का चित्रपट और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में देवेश तिवारी, महेश तिवारी, संजय तिवारी, गोकुलनाथ, विंध्याचल सिंह, पवन कुमार सिंह, शिवाकांत द्विवेदी, डॉ. राकेश मिश्रा, संतोष नारायण मिश्रा, अजीत पटेल, साबित अली, लल्लू खान, अब्बास खान, प्रभाकर द्विवेदी, डॉ. सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. सीमा दीवान, अखिलेश द्विवेदी, जेपी मिश्रा, कौशलेश तिवारी, सूयर्नारायण गुप्ता, हरिशंकर वर्मा, अवधेश नारायण मिश्रा, अनिल ओझा, रोहित पांडे, दुर्गेश त्रिपाठी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
छात्रों और अभिभावकों की भारी भीड़ ने आयोजन को और भव्य बनाया। अंत में, गंगाधर पांडे ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।