• Home
  • देश
  • सुधा रानी रेलंगी सीआईसी में मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त
asr24news

सुधा रानी रेलंगी सीआईसी में मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त

नई दिल्ली, 16 दिसंबर 2025। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ विधि अधिकारी सुधा रानी रेलंगी को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। उन्होंने 15 दिसंबर को औपचारिक रूप से अपने पद का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना आयोग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उनकी नियुक्ति को सूचना के अधिकार कानून के सुदृढ़ क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सुधा रानी रेलंगी भारतीय विधि सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रह चुकी हैं। उन्होंने विधि एवं न्याय मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्ति प्राप्त की है। अपने लंबे और प्रभावशाली सेवाकाल के दौरान उन्होंने कानून निर्माण, विधिक परामर्श और अभियोजन से जुड़े कई महत्वपूर्ण दायित्व निभाए। केंद्रीय सूचना आयोग में उनकी भूमिका से आयोग के निर्णयों में कानूनी स्पष्टता और मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है।

शैक्षणिक रूप से भी सुधा रानी रेलंगी का प्रोफाइल सशक्त और विविधतापूर्ण रहा है। उन्होंने विज्ञान विषय में स्नातक (बीएससी) की डिग्री प्राप्त की है, साथ ही विधि में स्नातकोत्तर शिक्षा भी हासिल की है। इसके अतिरिक्त, वे दमोधरम संजीवय्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (डीएसएनएलयू) से शोधार्थी के रूप में भी जुड़ी रही हैं। उनकी अकादमिक पृष्ठभूमि उन्हें जटिल कानूनी मामलों को गहराई से समझने और व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम बनाती है।

अपने प्रशासनिक करियर के दौरान सुधा रानी रेलंगी ने विधि एवं न्याय मंत्रालय में विधायी परामर्शदाता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने संसद में प्रस्तुत होने वाले कई विधेयकों के प्रारूपण और कानूनी परीक्षण में योगदान दिया। इसके अलावा, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में अभियोजन निदेशक के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने कई संवेदनशील और जटिल मामलों में अभियोजन की जिम्मेदारी संभाली। इस अनुभव ने उन्हें न्यायिक प्रक्रियाओं और जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली की गहरी समझ प्रदान की।

सुधा रानी रेलंगी को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 सहित कानून निर्माण का व्यापक अनुभव है। आरटीआई अधिनियम के तहत पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक अधिकारों की रक्षा को लेकर उनकी गहरी समझ मानी जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि उनके नेतृत्व में केंद्रीय सूचना आयोग में लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी आ सकती है और फैसलों की गुणवत्ता और कानूनी मजबूती और बेहतर होगी।

केंद्रीय सूचना आयोग देश में सूचना के अधिकार कानून के तहत सर्वोच्च अपीलीय संस्था है। ऐसे में मुख्य सूचना आयुक्त की भूमिका बेहद अहम होती है। सुधा रानी रेलंगी की नियुक्ति से यह उम्मीद की जा रही है कि आयोग नागरिकों के सूचना अधिकार को और प्रभावी ढंग से लागू करेगा तथा शासन में पारदर्शिता और विश्वास को मजबूती प्रदान करेगा।