सुन्दरम सिंह ने शूटिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

लखनऊ, 17 अक्टूबर 2024। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कक्षा-12 के प्रतिभाशाली छात्र सुन्दरम सिंह ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित 24वीं उत्तर प्रदेश अन्तर-विद्यालयी शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

यह प्रतियोगिता हापुड़ स्थित भविष्य पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई, जिसमें सुन्दरम सिंह ने एअर वेपन कैटेगरी के अन्तर्गत गोल्ड मेडल अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है।

इस प्रतियोगिता में सीएमएस के इस होनहार शूटर ने शूटिंग के तकनीकी ज्ञान के अलावा लक्ष्य साधने की क्षमता, ब्रेथ कन्ट्रोल, मूवमेन्ट कन्ट्रोल एवं ट्रिगर कन्ट्रोल क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल व दमखम के बलबूते राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने सुन्दरम सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सीएमएस अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।

  • प्रतापगढ़ के नगर पंचायत सिटी में अजय मौर्य की हत्या

    प्रतापगढ़ के नगर पंचायत सिटी में अजय मौर्य की हत्या

    प्रतापगढ़, 21 अक्टूबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ में नगर पंचायत सिटी में युवक अजय मौर्य की हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद शव को खेत में फेंक दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजय की…


  • 8 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सभी आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

    8 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सभी आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

    रायपुर, 21 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने 8 नवंबर को राज्यव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इसके तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे और कामकाज ठप रहेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ की प्रांतीय बैठक में इस आंदोलन का निर्णय लिया गया है, जिसमें जिला मुख्यालयों पर धरना, रैली और…


  • राजाराम सरस्वती शिशु मंदिर में मेधावी छात्रों को दिये गए मेडल

    राजाराम सरस्वती शिशु मंदिर में मेधावी छात्रों को दिये गए मेडल

    सुल्तानपुर, 21 अक्टूबर 2024। विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध राजाराम सरस्वती शिशु मंदिर, शिशु वाटिका, और विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल, नारायनपुर में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह एक उल्लासपूर्ण और प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए…


  • प्रतापगढ़ में 24 पशुपालकों को योगी सरकार गाय खरीदने पर देगी अनुदान

    प्रतापगढ़ में 24 पशुपालकों को योगी सरकार गाय खरीदने पर देगी अनुदान

    मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना: 13 नवंबर 2024 तक करें आवेदन प्रतापगढ़, 21 अक्टूबर 2024। मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के तहत यूपी के प्रतापगढ़ जिले में 24 पशुपालकों को योगी सरकार गाय खरीदने पर अनुदान देगी। अनुदान की राशि 80 हजार रुपये तक होगी। इस योजना का लाभ पाने के लिए इच्छुक पशुपालक को 13 नवंबर…


  • भदोही में प्रिंसिपल योगेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या

    भदोही में प्रिंसिपल योगेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या

    भदोही, 21 अक्टूबर 2024। यूपी में भदोही जिले में 21 अक्टूबर 2024 की सुबह इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या कर दी गयी। घटना नगर कोतवाली के पास हुई। बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर भाग निकले। बदमाशों ने एक के बाद एक दस…


  • छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के पूर्व उप संचालक राहुल सिंह की पत्नी का निधन

    छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के पूर्व उप संचालक राहुल सिंह की पत्नी का निधन

    रायपुर, 20 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के सेवानिवृत्त उप संचालक राहुल सिंह की पत्नी, श्रीमती नम्रता सिंह का रविवार को दुखद निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से वे गंभीर रूप से बीमार थीं और बैंगलोर के एक प्रमुख अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दुखद समाचार की जानकारी राहुल सिंह के…