उद्योगपति सुनील भारती मित्तल को मिला ब्रिटेन का प्रतिष्ठित केबीई सम्मान

By
On:
Follow Us

नई दिल्ली, 23 फरवरी 2025। भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को शनिवार 22 फरवरी 2025 को नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (केबीई) का प्रतिष्ठित प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

यह सम्मान उन्हें ब्रिटिश उच्चायुक्त के निवास पर एक विशेष निवेश समारोह में दिया गया, जहां उनके परिवार और मित्रगण उपस्थित थे।

ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने इस अवसर पर कहा, मुझे महामहिम राजा की ओर से सुनील भारती मित्तल को केबीई पदक प्रदान करते हुए खुशी हो रही है। उनका नेतृत्व भारत-यू.के. साझेदारी पर एक स्थायी प्रभाव डालता है, जिसमें भारत-यू.के. सी.ई.ओ. फोरम के साथ उनका योगदान भी शामिल है।

उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में श्री मित्तल ने यू.के. में एक वरिष्ठ भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था, जहां उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान, दोनों देशों के बीच आर्थिक विकास को गति देने के संभावित अवसरों पर चर्चा की गई।

उच्चायुक्त ने कहा, मैं श्री मित्तल के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं और उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई देती हूं।

गौरतलब है कि केबीई ब्रिटेन का एक प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान है, जो किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel