Join US

प्रतापगढ़ के 20 युवाओं का सुजुकी मोटर गुजरात ने किया चयन

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 4 फरवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के 20 युवाओं को सुजुकी मोटर गुजरात ने रोजगार का अवसर दिया है। यह सभी युवा वीएन आईटीआई संस्थान पहाड़पुर, सगरासुंदरपुर में अध्ययनरत रहे।

यहां कैंपस परिसर में सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के 20 छात्रों ने भाग लिया था। इसमें सभी का चयन किया गया। कंपनी की HR टीम से आए हुए अनिल सिंह ने कहा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी जनपद प्रतापगढ़ में गवर्नमेंट आईटीआई व वीएन आईटीआई पहाड़पुर में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 24500 रुपये के वेतन पर छात्रों का प्लेसमेंट किया गया है।

कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंधक व जिला उपाध्यक्ष भाजपा इंजीनियर भूपेश त्रिपाठी ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक छात्र को रोजगार दिलाना है। यही कारण है कि 2024 में पास आउट छात्रों में आज शत प्रतिशत छात्र जॉब में है।

इस मौके पर संस्थान के संस्थापक पंडित उमानाथ त्रिपाठी, प्रशासनिक प्रमुख शिवम त्रिपाठी, इलेक्ट्रीशियन ब्रांच के प्रमुख आनंद गिरि, फिटर ब्रांच के प्रमुख अनिकेत विश्वकर्मा, अनुज मिश्रा, मोहित वर्मा, रवि वर्मा, राजवीर वर्मा, राजाराम वर्मा व विद्यालय के अन्य कर्मचारी लोगों उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel