• Home
  • देश
  • छत्तीसगढ़ कैडर के रिटायर्ड आईपीएस स्वागत दास बने मुख्य सूचना आयुक्त
asr24news

छत्तीसगढ़ कैडर के रिटायर्ड आईपीएस स्वागत दास बने मुख्य सूचना आयुक्त

नई दिल्ली, 16 दिसंबर 2025। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी स्वागत दास को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। उन्होंने 15 दिसंबर को औपचारिक रूप से अपने पद का कार्यभार संभाल लिया। केंद्रीय सूचना आयोग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उनकी नियुक्ति को सूचना के अधिकार व्यवस्था में प्रशासनिक और सुरक्षा अनुभव के समावेश के रूप में देखा जा रहा है।

स्वागत दास छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। अपने लंबे और विशिष्ट सेवाकाल के दौरान उन्होंने आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र और कानून-व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण दायित्व निभाए हैं। कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि उनके अनुभव से आयोग के कामकाज में संतुलन और संवेदनशीलता दोनों आएंगी।

शैक्षणिक दृष्टि से स्वागत दास ने बी.ए. ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जमीनी स्तर पर पुलिस प्रशासन से की और धीरे-धीरे देश की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े शीर्ष पदों तक पहुंचे। गृह मंत्रालय में विशेष सचिव के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने नीति निर्माण, आंतरिक सुरक्षा और आपात परिस्थितियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही, खुफिया ब्यूरो में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने खुफिया सूचनाओं के संग्रह, विश्लेषण और समन्वय का व्यापक अनुभव हासिल किया।

स्वागत दास को संकट प्रबंधन में विशेष दक्षता के लिए जाना जाता है। प्राकृतिक आपदाओं, आतंरिक सुरक्षा चुनौतियों और संवेदनशील परिस्थितियों में निर्णय लेने का उनका अनुभव केंद्रीय सूचना आयोग के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जहां पारदर्शिता आवश्यक है, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा और गोपनीयता के संतुलन की भी जरूरत होती है। ऐसे मामलों में उनका अनुभव आयोग को व्यावहारिक और संतुलित फैसले लेने में मदद करेगा।

केंद्रीय सूचना आयोग देश में सूचना के अधिकार कानून के अंतर्गत अंतिम अपीलीय प्राधिकरण है। मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में स्वागत दास की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। उनसे यह अपेक्षा की जा रही है कि वे लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर ध्यान देंगे और आयोग की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और समयबद्ध बनाएंगे। साथ ही, सूचना उपलब्ध कराने और संवेदनशील सूचनाओं की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने में उनकी भूमिका अहम होगी।

स्वागत दास की नियुक्ति को अनुभव, अनुशासन और जिम्मेदारी का संगम माना जा रहा है। उनके 37 वर्षों से अधिक के प्रशासनिक और सुरक्षा अनुभव से केंद्रीय सूचना आयोग में पारदर्शिता, जवाबदेही और संस्थागत विश्वास को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।