• Home
  • खेल
  • टी-20 मैच में दर्शकों की कटेगी जेब, 50 रुपये में मिलेगा एक समोसा
रायपुर में टी-20 मैच 23 जनवरी को

टी-20 मैच में दर्शकों की कटेगी जेब, 50 रुपये में मिलेगा एक समोसा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले में दर्शकों की जेब पर डाका डालने की तैयारी है। यहां 100 ग्राम के एक समोसे की कीमत 50 रुपये वसूल की जाएगी।


  • रायपुर में होने वाले टी-20 मैच के टिकट की आनलाइन बिक्री शुरू

रायपुर, 15 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले में दर्शकों की जेब पर डाका डालने की तैयारी है। यहां 100 ग्राम के एक समोसे की कीमत 50 रुपये वसूल की जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में अहम जानकारियां साझा कीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघ के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया मौजूद रहे।

समोसे के अलावा सिंगल पीस सैंडविच 60 रुपये, बर्गर 80 रुपये, पिज्जा 250 रुपये, पफ 50 रुपये, पापकार्न 60 रुपये, पापकार्न टब 100 रुपये, स्टीम मोमो वेज 150 रुपये, स्टीम मोमो नानवेज 150 रुपये, स्टीम मोमो फ्राइड वेज 200 रुपये और स्टीम मोमो फ्राइड नानवेज 250 रुपये में मिलेंगे।

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए टिकटों की अलग-अलग श्रेणियां तय की गई हैं। छात्रों के लिए विशेष सुविधा रखते हुए स्टूडेंट टिकट की कीमत 800 रुपए रखी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि टिकट काउंटर से एक छात्र को केवल एक ही टिकट मिलेगी। इसके अलावा अपर सिटिंग टिकट 2000 रुपए की होगी, जबकि लोअर सिटिंग की टिकटें 2500, 3000 और 3500 रुपए में उपलब्ध रहेंगी।

प्रीमियम कैटेगरी में सिल्वर सिटिंग 7500 रुपए, गोल्ड 10,000 रुपए, प्लैटिनियम 12,500 रुपए और कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25,000 रुपए तय की गई है। मैच की टिकटें पूरी तरह आनलाइन बिकेंगी। 15 जनवरी की शाम 7:30 बजे से टिकट खरीद सकेंगे। आनलाइन एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट ले सकता है। 19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेंप्शन की सुविधा शुरू होगी।