Join US

तरूण प्रकाश ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार संभाला

By
Published On:
Follow Us

बिलासपुर, 1 जनवरी 2025। साल 2025 के पहले दिन 1 जनवरी को तरूण प्रकाश ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के पद पर पदभार संभाल लिया। इस नियुक्ति से पहले वे रेलवे बोर्ड में प्रधान कायर्कारी निदेशक सिग्नल एवं दूरसंचार विकास के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

तरूण प्रकाश भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियरिंग सेवा के 1988 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीटेक और आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की डिग्री प्राप्त की है।

प्रबंधन क्षेत्र में उन्होंने बिकोन्नी मेलॉन और आईएसबी हैदराबाद से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होने मलेशिया और सिंगापुर जैसे देशों के ख्याति प्राप्त संस्थानों से अध्ययन और प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे तरूण प्रकाश

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में पहले भी तरूण प्रकाश प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने अपनी रेल सेवा की शुरुआत उत्तर रेलवे में सहायक सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के रूप में की थी।

इसके बाद विभिन्न महत्वपूर्ण पदों जैसे उत्तर रेलवे में मुख्य संचार इंजीनियर, मुरादाबाद मंडल में मंडल रेल प्रबंधक, और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के रूप में अपनी सेवाएं दीं है ।

विकास कार्यों को मिलेगी गति

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वतर्मान में प्रमुख स्टेशनों के पुनर्विकास और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के उन्नयन कार्यों को गति दे रहा है। साथ ही, रेलवे की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए दोहरीकरण, तीसरी और चौथी रेल लाइनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

सभी महत्वपूर्ण रेलखंडों में आटोमैटिक सिग्नलिंग के कार्य भी तीव्र गति से किए जा रहे है। महाप्रबंधक के रूप में तरूण प्रकाश के नेतृत्व में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अधोसंरचना और यात्री सुविधाओं के विकास कार्यो को और भी अधिक ज्यादा गति मिल सकेगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel