मुंबई, 7 अप्रैल 2025। टाटा मोटर्स ने मार्च 2025 में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में 4,710 EVs बेचकर शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जो फरवरी के 3,980 से 18% अधिक है। पंच EV और नेक्सन EV की मांग ने कंपनी को बढ़त दी।
MG मोटर्स ने विंडसर EV के दम पर 3,889 गाड़ियां बेचीं, जो सालाना 232% की वृद्धि है। महिंद्रा ने 1,944 EVs के साथ तीसरा स्थान पाया, जबकि हुंडई और BYD ने क्रमश: 849 और 396 गाड़ियां बेचीं। BMW, मर्सिडीज-बेंज, सिट्रॉन, वोल्वो और किआ भी शीर्ष-10 में रहीं।