Join US

टाटा मोटर्स की EVs ने मारी बाजी, बिक्री में 18% की उछाल, MG दूसरे स्थान पर

By
Published On:
Follow Us

मुंबई, 7 अप्रैल 2025। टाटा मोटर्स ने मार्च 2025 में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में 4,710 EVs बेचकर शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जो फरवरी के 3,980 से 18% अधिक है। पंच EV और नेक्सन EV की मांग ने कंपनी को बढ़त दी।

MG मोटर्स ने विंडसर EV के दम पर 3,889 गाड़ियां बेचीं, जो सालाना 232% की वृद्धि है। महिंद्रा ने 1,944 EVs के साथ तीसरा स्थान पाया, जबकि हुंडई और BYD ने क्रमश: 849 और 396 गाड़ियां बेचीं। BMW, मर्सिडीज-बेंज, सिट्रॉन, वोल्वो और किआ भी शीर्ष-10 में रहीं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel