प्रतापगढ़ में प्रिंसिपल की गिरफ्तारी से माशिसं नाराज, डीआईओएस से की आपत्ति

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 27 फरवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज, धनसारी के प्रिंसिपल कृष्णमूर्ति त्रिपाठी की गिरफ्तारी का मामला गरमाता जा रहा है। इस घटना के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है और डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) ओमकार राणा से मुलाकात कर इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।

क्या है मामला

जेठवारा थाना क्षेत्र स्थित साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज के छात्र शिवम सिंह की आत्महत्या के बाद परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे। परिवार का कहना था कि फीस न जमा होने के कारण छात्र को प्रवेश पत्र नहीं दिया गया, जिससे उसने दुखी होकर आत्महत्या कर ली। इस आरोप के आधार पर प्रिंसिपल कृष्णमूर्ति त्रिपाठी और विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 26 फरवरी को पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया, जिससे शिक्षकों में नाराजगी फैल गई।

शिक्षक संघ का विरोध

गुरुवार, 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आलोक कुमार शुक्ल की अगुवाई में डीआईओएस ओमकार राणा से मिला। संघ ने बिना उचित जांच पूरी किए प्रिंसिपल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे जिलेभर के शिक्षकों में आक्रोश है। संघ का कहना है कि जांच के निष्कर्ष आने तक इस तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

निष्पक्ष जांच की मांग

संघ ने डीआईओएस से मांग की कि पहले निष्पक्ष जांच हो, फिर कोई कार्रवाई की जाए। संघ ने यह भी कहा कि अगर शिक्षक समुदाय को बिना जांच इस तरह निशाना बनाया जाएगा, तो यह शिक्षा जगत के लिए घातक साबित होगा।

इस दौरान संघ के महामंत्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रामचंद्र सिंह समेत कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर शिक्षकों को बिना जांच के इस तरह गिरफ्तार किया गया, तो शिक्षक संघ आगे बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel