• Home
  • यूपी
  • बुक कीपर दीदियां करेगी स्वयं सहायता समूहों में लेखांकन का कार्य
बुक कीपर दीदियां करेगी स्वयं सहायता समूहों में लेखांकन का कार्य

बुक कीपर दीदियां करेगी स्वयं सहायता समूहों में लेखांकन का कार्य

वाराणसी, 13 अक्टूबर 2025। स्वयं सहायता समूहों में लेखांकन का कार्य प्रशिक्षित बुक कीपर दीदियां करेगी। यह बातें वाराणसी के जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने कही।

वे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों से चयनित लेखपाल (बुक कीपर) का स्वयं सहायता समूह की अवधारणा एवं प्रबंधन विषयक तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सत्र के समापन पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि अभिलेखों के सही रखरखाव और पंचसूत्र का पालन करने पर ही निर्भर होती है स्वयं सहायता समूहों की सफलता। समूहों के अभिलेखों का रख रखाव करने में प्रशिक्षित बुक कीपर दीदियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीन दिवसों में डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन अतुल कुमार पाण्डेय द्वारा प्रतिभागियों को स्वयं सहायता समूह की अवधारणा तथा उसके प्रबंधन के बारे में और लेखांकन क्या होता है एवं लेखांकन की प्रक्रिया तथा समूहों में तैयार की जाने वाली पुस्तकों मुख्य रूप से कार्यवाही पुस्तिका, बचत पुस्तिका व ऋण पुस्तिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

40 बुक कीपर दीदियों को मिला प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद वाराणसी के विकास आराजीलाइन से 40 बुक कीपर दीदियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सत्र प्रभारी संजय कुमार, सुरेश तिवारी, नीरज कुमार, सुजाता कुमारी, संध्या, रेनू, ज्ञांति प्रजापति, राधा, नीतू, ऊषा, रीता, सविता, चन्दा, नीलम, कुंजलता, आरती, अनीता आदि की उपस्थिति रही। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व ग्रुप फोटो देकर जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा सत्र का समापन किया गया।