प्रतापगढ़, 8 मार्च 2025। बाबा बेलखरनाथ धाम की सेवा को अपना जीवन समर्पित करने वाले, त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति रामनाथ सिंह को सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। एक ऐसे व्यक्तित्व, जिन्होंने अपना समूचा जीवन सेवा और समर्पण के आदर्शों में ढाल दिया, आज पूरे क्षेत्र ने उनकी अनुपस्थिति को गहरी संवेदना के साथ महसूस किया।
शनिवार 8 मार्च की दोपहर बाबा बेलखरनाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे रामनाथ सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां क्षेत्र के प्रतिष्ठित जनों ने अपने विचार रखते हुए उन्हें याद किया। सभा की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाचार्य शीतला प्रसाद तिवारी ने भावुक शब्दों में कहा, रामनाथ सिंह केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सेवा, त्याग और समर्पण का वह दीप थे, जिसकी रोशनी से बाबा बेलखरनाथ धाम आलोकित होता रहेगा।
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी व्यक्तियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उनके द्वारा किए गए लोकहितकारी कार्यों की चर्चा हुई, उनकी दूरदृष्टि और सेवा-भावना को याद किया गया। सभा में यह चर्चा भी हुई कि बाबा बेलखरनाथ सेवा समिति के उत्तराधिकार की बागडोर अब किसे सौंपी जाएगी, ताकि उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जा सके और धाम की सेवा यात्रा अनवरत बनी रहे।
इस अवसर पर ट्रस्ट के महासचिव अनिल त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष राम कुमार ओझा, समाजसेवी अजीत प्रताप सिंह, अरुण प्रताप सिंह, हरिओम मिश्रा, राजमणि तिवारी, कृष्ण कुमार दुबे, अनिल कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। धाम के महंत विश्वनाथ गिरी ने भी अपने विचार प्रकट किए और उन्हें आध्यात्मिक श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी अधिवक्ता राजू सिंह ने संभाली, जिनकी मधुर वाणी में रामनाथ सिंह के कार्यों की गाथा गूंज उठी। पूरा वातावरण संवेदना और कृतज्ञता से भर उठा।
रामनाथ सिंह भले ही शारीरिक रूप से हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी सेवा और समर्पण की जो अमिट छाप उन्होंने बाबा बेलखरनाथ धाम पर छोड़ी है, वह युगों-युगों तक स्मरणीय बनी रहेगी। उनके अधूरे संकल्पों को पूर्ण करने का संकल्प ही, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।