ट्रिपल ए की बैठक में आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम को दिये गए निर्देश

ट्रिपल ए की बैठक में आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम को दिये गए निर्देश

Pratapgarh

गौरा (प्रतापगढ़), 5 सितंबर 2024। प्रतापगढ़ जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरा के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुल्तानपुर में 5 सितंबर को ट्रिपल ए की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीएमसी नरेन्द्र कुमार मिश्र ने आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में संबंधित आशा, आंगनबाड़ी, संगिनी, एएनएम और सीएचओ ने प्रतिभाग किया।

बैठक में वीएबी सूची पर चर्चा की गयी। ड्यू लिस्ट को अपडेट किये जाने, सी बैक फॉर्म आॅफलाइन एवं आॅनलाइन भरे जाने, बीएचएसएमसी की बैठक एवं अनटाआईड फंड की कार्य योजना, जन आरोग्य समिति की बैठक एवं अनटाइड की कार्य योजना, आशा द्वारा उनके क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य एवं प्रोत्साहन राशि पर चर्चा, आशाओं को सभी मदों में कार्य करने एवं अधिक भुगतान किए जाने पर चर्चा, आशाओं के पास एचबीएमसी किड की उपलब्धता की सूचना संकलित करना और संगिनी द्वारा ब्लॉक पर उपलब्ध कराना, आशाओं के पास निश्चय किट की उपलब्धता की सूचना, आशा संगानी द्वारा संकलित किया जाना जैसे बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में प्रमुख रुप से सीएचओ अश्वी अस्थाना, डब्ल्यूएचओ मानिटर राहुल तिवारी, एएनएम रीता देवी, आशा सुमन श्रीवास्तव, मधुलिका मिश्रा, रेनू यादव, संगीता देवी, सुदामा देवी, सरोज कुमारी, संगीता जायसवाल, इंद्रावती देवी, आंगनबाड़ी नीरा श्रीवास्तव, शशि सिंह, उपमा देवी, सीमा सिंह, संगिनी बबित देवी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।