Join US

धनुहा में हुई ट्रिपल ए बैठक, नियमित टीकाकरण के बारे में दी जानकारी

By
Published On:
Follow Us

गौरा (प्रतापगढ़), 2 जनवरी 2025। नया साल 2025 के प्रथम गुरुवार को सीएचसी गौरा के अधीक्षक डाक्टर अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ANM सेंटर धनुहा में ट्रिपल ए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीएमसी नरेन्द्र कुमार मिश्र ने नियमित टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में आशा, आंगनवाड़ी, संगिनी, एएनएम उपस्थित रहे।

बैठक में VAB सूची पर चर्चा, VAB किसे कहते है, VAB परिवार को चिन्हित करने एवं सूचना देने पर चर्चा की गयी। ड्यू लिस्ट अपडेट किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। सी बैक फॉर्म के ऑफलाइन और ऑनलाइन भरे जाने के बारे में जानकारी दी गयी।

VHSNC की बैठक एवं अनटाआईड फंड की कार्य योजना के साथ ही जन आरोग्य समिति की बैठक एवं अनटाइड की कार्य योजना, आशा द्वारा उनके क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य एवं प्रोत्साहन राशि पर चर्चा, आशाओं को सभी मदों में कार्य करने एवं अधिक भुगतान किए जाने पर चर्चा, आशाओं के पास एचवीएनसी किट की उपलब्धता की सूचना संकलित करना और संगिनी द्वारा ब्लॉक पर उपलब्ध कराना, आशाओं के पास निश्चय किट की उपलब्धता की सूचना, आशा संगानी द्वारा संकलित किया जाना आदि के बारे में जानकारी दी गयी।

SAM बच्चों की सूची पर चर्चा के साथ ही प्रबन्धन पर चर्चा, कुष्ठ रोग के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। टीबी रोग अभियान को लेकर भी चर्चा की गयी। बैठक में बीपीएम नितिन शर्मा, बीसीपीएम मो. हसनैन, एफएम राहुल तिवारी, एएनएम शशिकला, शिखा, संगिनी बबिता दुबे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel