Join US

ट्रंप ने अमेरिकी शिक्षा विभाग को किया खत्म, बोले-इससे हमें कोई फायदा नहीं

By
Published On:
Follow Us

वाशिंगटन, 21 मार्च 2025। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार 20 मार्च को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अमेरिकी शिक्षा विभाग को खत्म करने का आदेश जारी कर दिया। व्हाइट हाउस में स्कूली बच्चों के बीच आयोजित एक विशेष समारोह में उन्होंने इस आदेश पर हस्ताक्षर किए और मुस्कुराते हुए इसे आगे बढ़ाया।

ट्रंप ने कहा, हम इसे हमेशा के लिए बंद कर रहे हैं, इससे हमें कोई फायदा नहीं हो रहा। शिक्षा प्राधिकरण अब राज्य सरकारों के हाथ में होगा। लिंडा मैकमोहन को शिक्षा सचिव की जिम्मेदारी दी गइ है। विभाग को बंद करने और शिक्षा प्राधिकरण को राज्यों को सौंपने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। दक्षिणपंथी समूहों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उधर डेमोक्रेट्स और शिक्षकों ने इस फैसले की आलोचना की, इसे छात्रों के लिए नुकसानदायक बताया।

एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग ने सरकारी खर्चों में कटौती के लिए यह सुझाव दिया था, जिसे ट्रंप ने मंजूरी दे दी। ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में शिक्षा व्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। अब सवाल यह है कि क्या राज्य सरकारें इसे बेहतर ढंग से संभाल पाएंगी या यह छात्रों के भविष्य के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी?

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel