उन्नाव, 10 मार्च 2025। यूपी के उन्नाव जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में सोमवार 10 मार्च को विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर दो लिपिकों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। दोनों पर भुगतान के बदले रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप था।
सिविल लाइंस निवासी लाल सिंह ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि डीआईओएस कार्यालय में तैनात लिपिक अमित कुमार द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, उन्नाव में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के लंबित बिलों के भुगतान के बदले 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। यह रिश्वत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में तैनात लिपिक अमित भारती के माध्यम से मांगी गई।
शिकायत की जांच के दौरान आरोप सही पाए गए। इसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और सोमवार को डीआईओएस कार्यालय में छापा मारकर लिपिक अमित कुमार और अमित भारती को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार, दोनों लिपिकों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच जारी है और जल्द ही इन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाएगी।
सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार पर सरकार सख्त
सरकार लगातार भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त रुख अपना रही है। इस तरह की कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने में मदद मिलेगी। विजिलेंस विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी रिश्वतखोरी हो रही है तो तुरंत इसकी सूचना दें ताकि भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई हो सके।