• Home
  • वैकेंसी
  • यूपी में युवाओं को नये वर्ष की सौगात, पुलिस में 32679 पदों पर भर्ती का ऐलान
UP Police Recruitment - 2025

यूपी में युवाओं को नये वर्ष की सौगात, पुलिस में 32679 पदों पर भर्ती का ऐलान

लखनऊ, 31 दिसंबर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल से पहले पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के तहत कुल 32,679 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस भर्ती प्रक्रिया का संचालन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 जनवरी 2026 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी और अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। ओटीआर के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विस्तृत विज्ञप्ति/सूचना के लिए बोर्ड की वेबसाइट- https://uppbpb.gov.in का अवलोकन करें।

OTR एवं आवेदन हेतु लिंकhttps://upprpb.in