लखनऊ, 5 जनवरी 2026। यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोहरी खुशी दी है। पहली तो यह कि नववर्ष पर 32,679 आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती का ऐलान किया था। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट का ऐलान कर दिया है।
5 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रदेश के युवाओं का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में यूपी पुलिस में कुल 32,679 आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के अंतर्गत निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 03 वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।













