दुर्गागंज (प्रतापगढ़), 28 मार्च 2025। प्रतापगढ़ के दुर्गागंज बाजार में उस वक्त बवाल मच गया जब मां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में काम करने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की, जिससे माहौल गरमा गया।
बवाल बढ़ने की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया और परिवार के लोगों से बात की। इसके बाद मामला शांत हो सका। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में परिवार के लोगों के आवेदन पर अस्पताल में काम करने वाले पांच के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। इनमें चार पुरुष और एक महिला है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को लेकर सभी पहलुओं पर गहन पड़ताल की जा रही है। दोषी पाये गये लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गुस्साए ग्रामीण जब प्रदर्शन करने लगे, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके जवाब में भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हालात बेकाबू होते देख कई थानों की फोर्स बुला ली गई।
इस बवाल में सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। दुर्गागंज बाजार में दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे और पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना के बाद सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। वहीं, युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। तनाव को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।