गौरा (प्रतापगढ़), 26 दिसंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा के अंतर्गत बोर्रा ग्राम में 26 दिसंबर को एक विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण प्रदान करना था।
कैंप में एएनएम रीता देवी ने ग्रामीणों को टीकाकरण के महत्व और उससे मिलने वाले लाभों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि समय पर टीकाकरण से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है और यह बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में सहायक होता है।
इस आयोजन में आशा कार्यकर्ता सुमन श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि सिंह और नीरा श्रीवास्तव, साथ ही सहायिका सीता देवी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कैंप के दौरान कई ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए लेकर आए।
यह आयोजन ग्रामीण स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का एक महत्वपूर्ण कदम था।