गौरा (प्रतापगढ़), 29 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा की बीआरटी (ब्लॉक रिस्पांस टीम) उन परिवारों तक पहुंच रही है, जहां गर्भवती महिलाएं और बच्चे टीकाकरण के प्रति उदासीनता दिखाते हैं। यह टीम न केवल ग्राउंड जीरो पर जाकर टीकाकरण कर रही है, बल्कि लोगों को इसके लाभों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक भी कर रही है।
इसी क्रम में 29 मार्च 2025 को बीआरटी टीम नगर पंचायत सुवंसा के रोहखुर्द कला गांव की वनवासी बस्ती में पहुंची। टीम ने वहां गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया। इस अभियान में डॉ. जहीर आलम, बीएमसी नरेंद्र कुमार मिश्र, बीपीएम नितिन शर्मा, एआरओ आशीष कुमार, वार्ड बॉय सीताराम और बाल मुकुंद, आरबीएसके हरषु तिवारी, संतोष तिवारी, संगिनी अमिता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अरुणा सिंह, स्थानीय डॉक्टर रामकैलाश, राकेश सिंह और गब्बर सिंह ने सराहनीय योगदान दिया।
यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।