Join US

विकास चंद्रवंशी बना रहे छत्तीसगढ़ी फिल्म मंगलसूत्र

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 17 अप्रैल 2025। छॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक विकास चंद्रवंशी की नई छत्तीसगढ़ी महिला प्रधान पारिवारिक फिल्म ‘मंगलसूत्र’ का मुहूर्त अंबेडकर जयंती पर कबीरधाम के भोरमदेव मंदिर परिसर में पूरे विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ।

ओम शांति श्री सिद्धिविनायक फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता गणेश गुप्ता द्वारा निर्मित इस फिल्म के मुहूर्त में छॉलीवुड के सुपरस्टार करण खान, कबीर मानिकपुरी, हीरोइन कंचन विश्वकर्मा, सान्या कम्बोज, शमशीर सिवानी, प्रदीप मानिकपुरी सहित फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और क्रू मौजूद रहे।

निर्देशक विकास चंद्रवंशी और निर्माता गणेश गुप्ता ने बताया कि ‘मंगलसूत्र’ एक अनूठी पारिवारिक और महिला प्रधान फिल्म है, जिसकी कहानी छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अब तक नहीं देखी गई। फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ कर्णप्रिय गीत भी होंगे, जो दर्शकों को गुनगुनाने पर मजबूर कर देंगे।

ये होंगे कलाकार

फिल्म में छॉलीवुड और भोजपुरी के चर्चित कलाकार ललित उपाध्याय, विनय अम्बस्ट, राधिका सिंह, लता राही, पार्थ मानिकपुरी, अंजलि चंद्रवंशी, शारदा मानिकपुरी, सरवन साहू, रवि मानिकपुरी, रिंकू पटेल, सूरेश लहरे, नारायण लहरे और भागवत मानिकपुरी नजर आएंगे। हास्य का तड़का लगाने के लिए कॉमेडियन संतोष निषाद (बोचकू) और आर मास्टर भी फिल्म का हिस्सा हैं।

फिल्म के बारे में

  • लेखक : विकास चंद्रवंशी
  • चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर : मुक्कू माही
  • असिस्टेंट डायरेक्टर : राधिका सिंह, सरवन साहू, सूरेश लहरे व सिमरन गंधर्व
  • प्रोडक्शन हेड : डॉ. राजेंद्र जांगड़े
  • प्रोडक्शन मैनेजर : प्रदीप मानिकपुरी
  • सिनेमैटोग्राफी : अभिजीत भारती

कवर्धा में होगी शूटिंग

फिल्म की शूटिंग इसी सप्ताह कवर्धा की खूबसूरत वादियों में शुरू होगी, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक नया आयाम स्थापित करने को तैयार है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel