गोल्ड लाने पर 3 करोड़, रजत जीतने पर 2 और कांस्य पदक विजेता को दिए जाएंगे 1 करोड़ रुपए
रायपुर, 23 फरवरी 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को घोषणा किया कि छत्तीसगढ़ शासन खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर 3 करोड़ ,रजत पदक जितने पर 2 करोड़ और कांस्य पदक जितने पर 1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री साय जशपुर के रणजीत स्टेडियम में स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को संबंधित कर रहे थे।
प्रतियोगिता में 16 राज्यों से खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता 8 से 23 फरवरी तक आयोजित हुई। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, नव निर्वाचित पार्षद यश प्रताप सिंह जुदेव, शौर्य प्रताप सिंह जुदेव, शान्ति भगत, पार्षद फैजान सरवर, ओम प्रकाश , नरेश नंदे और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, खिलाड़ी, कोंच और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने फायनल मैच का लिया आनंद
मुख्यमंत्री ने रेलवे नागपुर और एमईजी बैंगलूरू के बीच फायनल मैच का आनंद लिया। प्रतियोगिता में पहले सेमीफायनल में मां कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बक्सर को हरा कर फायनल में पहुंची। मद्रास इंजीनियरिंग ग्रूप, एमईजी बैंगलूरू और शुक्रवार को दूसरे सेमीफायनल में सी-लैंड केरला को 4-1 से हराने वाली साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे नागपुर के बीच 23 फरवरी रविवार फायनल मैच खेला गया ।
पांच साल के लंबे अंतराल के बाद रणजीता स्टेडियम में एक बार फिर राष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ियों को खेलते हुए देख कर रोमांचित होने का अवसर शहरवासियों को मिला।