राज्य सरकार ने 11 अफसरों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
रायपुर, 10 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 सितंबर 2024 को 11 अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य को टूरिज्म बोर्ड के एमडी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। अब तक टूरिज्म बोर्ड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार देख रहे जितेन्द्र शुक्ला को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
उधर केन्द्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे रजत कुमार को वाणिज्य एवं उद्योग रेल परियोजनाएं की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अलावा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अंकित आनंद को सचिव योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग के साथ बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी है। बसवराजू एस को मुख्यमंत्री के सचिव के साथ खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पद से अतिरिक्त प्रभार को वापस लेते हुए विमानन विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
भीम सिंह को पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के सचिव पद के साथ ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। राजेश सिंह राणा को क्रेडा के सीईओ के साथ ही राज्य कौशल विकास अधिकरण के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ मिशन संचालक जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
चिप्स के सीईओ प्रभात मलिक को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ संचालक उद्योग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। प्रभारी मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद को वन विभाग से प्रतिनियुक्त पर लेते हुए राज्य औद्योगिक विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है।