प्रतापगढ़, 17 दिसंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष पद हो रहे उपचुनाव में 17 दिसंबर 2024 को वोटिंग हुई। वोटिंग में मतदाताओं को उत्साह नहीं देखने को मिला। अपरान्ह 3 बजे तक महज 24.87 प्रतिशत वोट पड़े। इससे साफ जाहिर हो रहा है कुल वोटिंग का प्रतिशत 35 फीसदी से अधिक नहीं होगा।
निष्पक्ष वोटिंग के लिये जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मिश्रा ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। नगर पालिका क्षेत्र को 3 जोन और 6 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में जोलन और सेक्टर में सेक्टर अधिकारी लगातार भ्रमण कर जायजा लेते रहे।