Join US

महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे का सदर बाजार वार्ड में हुआ स्वागत

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 8 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद सदरबाजार वार्ड नं 44 में महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे और पार्षद प्रत्याशी मुरली शर्मा ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया, जहां विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा, आरती और फूल मालाओं के साथ अभिवादन किया गया।

इस जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, और वरिष्ठ नेता मृत्युंजय दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ-साथ वार्ड के कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य नागरिक भी जनसंपर्क में शामिल हुए।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता वर्धमान सुराना, खेमराज बेद, विनोद रोहड़ा, विनय ओझा, हरीश अग्रवाल, कैलाश रावत, सतीश कुरंजेकर, राहुल जैन, विक्रम राजपुरोहित, इंदर कछावा, सदाशिव सोनी, संतोष सोनी, विजेंद्र गुप्ता, गायकवाड, अजय जगत, बिनु गायकवाड, राजा वर्मा, शेख फैजान, ज्योति पवार, सरोज सोनी, बबीता रजक, वर्षा गुप्ता, प्रीति राउत, अनघा करकरे समेत सैकड़ों वरिष्ठ, युवा एवं महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई।

जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशियों ने जनता से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने वार्ड के विकास के लिए अपने विज़न और योजनाओं को साझा किया, जिसमें बुनियादी सुविधाओं के सुधार, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं।

इस भव्य जनसंपर्क अभियान ने वार्ड नं 44 में चुनावी माहौल को और अधिक सक्रिय बना दिया है और प्रत्याशियों के प्रति जनता के उत्साह को भी दर्शाया है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel