रायपुर, 19 जनवरी 2026। बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री का कहना है कि एक स्त्री साड़ी में ही सबसे अधिक सुंदर और आत्मविश्वासी लगती है। साड़ी हमारी परंपरा, गरिमा और स्त्रीत्व की पहचान है। यह बातें उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए रायपुर में कही।
वह 18 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अवंति विहार में वह प्रसिद्ध भारतीय एथनिक वियर ब्रांड द शोबितम-आइसाडोरा के नए स्टोर का शुभारंभ करने पहुंची थीं।
शोबितम एक प्रतिष्ठित भारतीय एथनिक वियर ब्रांड है, जो पारंपरिक साड़ियों की समृद्ध विरासत को आधुनिक डिज़ाइन और फैशन के साथ प्रस्तुत करता है। इस ब्रांड की खास पहचान यह है कि यह देश के विभिन्न हिस्सों की हथकरघा और पारंपरिक बुनाई को वैश्विक मंच पर ले जाने का काम कर रहा है। स्टोर में कांचीपुरम, बनारसी, पोचमपल्ली, इकट और टसर सिल्क जैसी विविध साड़ियों का आकर्षक कलेक्शन उपलब्ध है।
आइसाडोरा लाइफ की संस्थापक नेहा टंडन शर्मा ने बताया कि शोबितम और आइसाडोरा का उद्देश्य महिलाओं को पारंपरिक परिधानों के माध्यम से अपनी संस्कृति से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि रायपुर जैसे उभरते शहर में स्टोर की शुरुआत से स्थानीय ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की साड़ियों का बेहतर विकल्प मिलेगा।




















