रायपुर, 1 मार्च 2025। आरोग्य मंदिर परिसर में एक अनूठा दृश्य साकार हुआ, जब समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाने वाली महिलाओं को स्नेह और सम्मान से नवाजा गया। यह अवसर केवल एक सम्मान समारोह नहीं था, बल्कि नारी शक्ति के अविरल प्रवाह की अनुगूंज थी, जिसने समाज को नई दिशा देने का संकल्प लिया है।
समाज की युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देने और उनके भविष्य को संवारने के प्रयासों के लिए श्रीमती सपना कुकरेजा को सम्मानित किया गया। उनकी सोच और समर्पण ने अनेक युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की है।
सनातन शिक्षा को पुनर्जीवित करने और गुरुकुल परंपरा से अभिभावकों को जोड़ने के अथक प्रयासों के लिए श्रीमती अचर्ना खंडेलवाल (प्रधान, महिला आर्य समाज) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उनका कार्य आधुनिकता और परंपरा के सुंदर समन्वय का प्रतीक है।
डॉ. शिल्पी एवं श्रीमती स्मिता सिंह (फाउंडर, शकुंतला फाउंडेशन) को नारी विमर्श पर दो पुस्तकों के प्रकाशन हेतु सम्मानित किया गया। उनके लेखन ने नारी सशक्तिकरण की धारा को एक नई दिशा प्रदान की है, जिससे समाज में जागरूकता का संचार हुआ है।
इस गरिमामयी अवसर पर रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने स्वयं इन महिलाओं को सम्मानित किया, उनके कार्यों को सराहा और समाज में नारी शक्ति की भूमिका पर अपने विचार रखे। सम्मान के प्रतीकस्वरूप आरोग्य मंदिर टीम ने महापौर को शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर उनके योगदान को भी अभिवंदित किया।
समारोह में उपस्थित हर व्यक्ति ने इस पहल को नमन किया, जहां नारी शक्ति का गौरव सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि कृतित्व के आलोक में प्रदीप्त हो रहा था। यह संध्या प्रेरणा, सम्मान और गौरव की गवाही बनकर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।