Skip to content

पूरे अन्ती महोत्सव में प्रतापगढ़ स्टेडियम ने जीता महिला कबड्डी का खिताब

पूरे अन्ती महोत्सव में प्रतापगढ़ स्टेडियम ने जीता महिला कबड्डडी का खिताब

प्रतापगढ़, 23 नवंबर 2024। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चल रहे पूरे अन्ती महोत्सव में दूसरे दिन शनिवार 23 नवंबर को महिला कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में जनपद के विद्यालयों से दस टीमों ने प्रतिभाग किया। इनमें यूपीएस कोनी, साकेत गर्ल्स की तीन टीम, प्रतापगढ़ स्टेडियम, यूपीएस कल्यानपुर, सावित्री एकेडमी पूरे अंती और चौरा की टीम प्रमुख रही।

फाइनल मुकाबला प्रतापगढ़ स्टेडियम और यूपीएस कल्यानपुर के बीच हुआ। संघर्षपूर्ण मुकाबले में यूपीएस कल्यानपुर को प्रतापगढ़ स्टेडियम के खिलाड़ियों ने 40/10 के अन्तर से हराकर खिताब जीत लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह मुन्ना यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव आशा सरोज ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर पूरे मैच में बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में अतुल यादव, युवराज यादव, मोहित यादव, राम सजीवन सरोज, राम नरेश वर्मा, शैलेन्द्र मिश्रा प्रतिमा पाल, भूपेन्द्र यादव, संतोष यादव कंचन यादव, निर्णायक मंडल में लालजी तिवारी व लालमनी सिंह ने निर्णायक भूमिका में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक मुन्ना यादव के मीडिया प्रभारी अनूप पाण्डेय ने किया। पूर्व विधायक द्वारा सभी टीमों बिजेता के खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार से समानित किया गया।