लखनऊ, 23 नवंबर 2024। यूपी में योगी सरकार ने कोटेदारों को बड़ी राहत दिया है। कोटेदारों को अब बिक्री रजिस्टर नहीं रखना होगा। शुक्रवार 21 नवंबर 2024 को हुई योगी सरकार के कैबिनेट की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालित करने वाले कोटेदारों को अब बिक्री रजिस्टर रखने की जरुरत नहीं है।
कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु आदेश 2024 को हरी झंडी दे दी गयी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अब ई पास इलेक्ट्रानिक मशीन उपलब्ध करा दी गयी है। इस मशीन के आ जाने के बाद सभी रिकार्ड इलेक्ट्रानिक मशीन में फीड हो जाते हैं। ऐसे में अब मैनुअल रजिस्टर रखने की आवयश्यकता नहीं रह गयी है।
बिक्री रजिस्टर की बाध्यता खत्म किये जाने से सस्ते राशन की दुकान का संचालन कर रहे कोटेदारों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें अलग से बिक्री रजिस्टर मेन्टेन नहीं करना होगा।