Join US

जर्मनी, जापान और इज़राइल में प्रतापगढ़ के युवा पा सकेंगे नौकरी

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 5 मार्च 2025। वैश्विक स्तर पर रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं, और जनपद प्रतापगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभव त्रिपाठी ने बताया कि इज़राइल, जापान और जर्मनी में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नौकरियों के लिए प्रतापगढ़ के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकरण कराने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न देशों में मिलने वाले आकर्षक पैकेज इस अवसर को और भी खास बनाते हैं—

जर्मनी: असिस्टेंट नर्स के पद के लिए (योग्यता: GNM/B.Sc नर्सिंग, 1 वर्ष का अनुभव, उम्र: 24-40 वर्ष)
मासिक वेतन: 2,29,925

जापान: केयर स्टाफ (केयर गिवर) के लिए (योग्यता: GDA/ANM/GNM/B.Sc नर्सिंग, उम्र: 20-27 वर्ष)
मासिक वेतन: 1,16,976

इज़राइल: होम-बेस्ड केयर गिवर के लिए (योग्यता: हाई स्कूल पास, उम्र: 25-45 वर्ष)
मासिक वेतन: 1,31,818

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का यह अद्भुत अवसर न केवल रोजगार की नई राहें खोलेगा, बल्कि भारतीय प्रतिभाओं को विश्व मंच पर अपनी क्षमता साबित करने का मौका भी देगा। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, प्रतापगढ़ में संपर्क कर सकते हैं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel