अदाणी फाउंडेशन 10 गांवों के सरकारी स्कूल भवनों का कर रहा कायाकल्प

03-May-2024

रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों के स्कूलों में बाला पेंटिंग कराया जा रहा है। अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सरोकारों के तहत पास के ग्राम रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली, गौरखेड़ा, भाटापारा, मुरा, ताराशिव, कोनारी, खम्हरिया और भाटपारा गांव में स्थित 10 शासकीय विद्यालयों में बाला पेंटिंग कार्य से कक्षाओं का कायाकल्प हो रहा है।

इस कार्य से करीब 1000 बच्चों को इसका फायदा मिल रहा है। इसका उद्देश्य अंचल में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर स्थानीय बच्चे अपना आर्थिक और सामाजिक विकास कर देश को आगे बढ़ाने में भी योगदान दे सकें। 

वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी अदाणी फाउंडेशन द्वारा आसपास के 14 ग्रामों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन के कई कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में स्थानीय स्तर पर बच्चों के गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देने विभिन्न कार्य किये गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में बाला पेंटिंग के माध्यम से बुनियादी शिक्षा को काफ़ी रोचक और आकर्षक बनाया गया है।

बच्चों को बाला पेंटिंग में की गई रचनात्मक चित्रकारी, और अधिक रोचक बना रही है। साथ ही आकर्षक रंगीन चित्रकारी से बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। बाला पेंटिंग से बच्चों में रचनात्मक सोच के साथ ही चित्रों को देखकर सीखने और अनुशरण करने के गुणों में वृद्धि हो रहे है। 

अदाणी फाउंडेशन के इस पहल के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में महत्व पूर्ण सुधार हो रहा है। जहां फाउंडेशन द्वारा शिक्षा स्वस्थ और आजीविका के क्षेत्र में सुधार के लिए पहल करता है। बाला पेंटिंग के माध्यम से बुनियादी शिक्षा में सुधार से बच्चों भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।


Related News
thumb

सोनम गर्ग ने 95.60% अंक प्राप्त कर GEMS टॉप किया

लड़कियों ने CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में लड़कों को फिर से पीछे छोड़ दिया, जबकि उत्तीर्ण प्रतिशत और 90 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त ...


thumb

रंग बिरंगी छतरियां पाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के चेहरे खिले

हिंदी परिषद, सालेम इंग्लिश स्कूल के‌‌ विद्यार्थियों ने श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में शाला के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयो...


thumb

मदर्स-डे पर अवाम ए हिन्द ने जरूरतमंदों को कराया भोजन, बांटे फल

अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने निर्धन, असहाय, जरूरतमंदों के प्रति अपने नैतिक जिम्मेदारी व दायित्वों के निर्वहन कर संस्था द्वारा निरंतर संचालित ...


thumb

हुनर तथा व्यक्तित्व विकास के लिए अदाणी फाउण्डेशन ने लगाया समर कैंप

अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले के तमनार ब्लॉक में छह दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। ग्राम खम्हरिया, ढोलनारा, मिलूपारा व करवाही के सामुदायिक भवन में...


thumb

अदाणी फाउंडेशन के समर कैंप में बच्चों के हुनर को लगे पंख

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का दौर अब शुरू हो चुका है। ऐसे में अदाणी फाउंडेशन द्वारा गांवों के बच्चों में अलग त...


thumb

सूरत और ब्रह्मपुर के बीच 12 फेरे के लिए मिलेगी समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी में रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए सूरत एवं ब्रह्मपुर (उड़ीसा) के मध्य 12 फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी ज...