छत्तीसगढ़ में तीन महिला सहित 10 नक्सली ढेर

30-April-2024

नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में छत्तीसगढ़ में जवानों को मिली बड़ी सफलता

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन महिला सहित 10 नक्सली मारे गए। राज्य के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की हैं। उन्होंने यह भी बताया हैं कि 29 अप्रैल 2024 को पुलिस को नक्सलियों के आमद का इनपुट था।

गश्त में निकले जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। मंगलवार सुबह तलाश अभियान के दौरान तीन महिला नक्सलियों समेत 10 नक्सलियों का शव बरामद किया गया हैं। श्री शर्मा ने बताया कि उनके पास से एके 47 के साथ बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया हैं। इसके अलावा राशन और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मौके से जब्त की गई हैं। श्री शर्मा ने इस कामयाबी के लिए डीआरजी और एटीएफ समेत सभी को बधाई दी हैं। सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए कहा कि इस पूरे मुठभेड़ में उनके किसी भी जवान को खरोंच तक नहीं आई है।


एक घंटे चली मुठभेड़ : आईजी

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके से जिला रिजर्व पुलिस बल तथा छत्तीसगढ़ आर्मस फोर्स के जवानों की संयुक्त पार्टी 29 अप्रैल 2024 को रवाना हुई थी। 30 अप्रैल की सुबह नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम टेकामेटा एवं काकुर के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादी के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ हुई।


गृहमंत्री ने फिर रखा शान्ति वार्ता का प्रस्ताव

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के सामने फिर शान्ति वार्ता का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों का छोटा या बड़ा कोई भी ग्रुप वीडियो कांफ्रेंसिंग या फिर मध्यस्थ के माध्यम से बातचीत करना चाहता हैं तो उनका स्वागत हैं। राज्य सरकार के पास नक्सलियों के पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था हैं। इसके तहत तमाम नक्सली आत्मसमर्पण कर जुड़ रहे हैं जो अभी भी नक्सल गतिविधियों में शामिल है वे हिंसा का रास्ता छोडकर समाज की मुख्यधारा से जुड जाएं।


सुकमा में एक नक्सली ढेर

इससे पहले सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्र अंतर्गत पेसेलपाड़ में जवानों व नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर किया था। साथ ही डीआरजी, बस्तर फाइटर व 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी शामिल थी। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल पर हथियार सहित एक नक्सली का शव व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है।


इस साल 88 नक्सली ढेर

16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। पुलिस के मुताबिक, बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 88 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें नारायणपुर और कांकेर सहित सात जिले शामिल हैं।


Related News
thumb

भिलाई के कॉफी हाउस में बनाई गई थी विक्रम बैस की हत्या की योजना

बस्तर के नारायणपुर में कांग्रेस नेता और परिवहन संघ के पदाधिकारी विक्रम बैस हत्याकांड का नारायणपुर पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। विक्रम बैस की...


thumb

मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या अनुराग नहीं बल्कि उसके बड़े भाई अ...

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पाल्हापुर गांव में मां, पत्नी और उनके तीन बच्चों की हत्या ...


thumb

हादसे के बाद कार में लगी आग, दूल्हा समेत चार की जलने से मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी- कानपुर हाईवे के पारीछा ओवर ब्रिज पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने आगे चल रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार मे...


thumb

सीतापुर में मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर शराबी युवक ने खुद ...

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में 10 मई की रात करीब ढाई बजे शराबी युवक अनुराग सिंह ने अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद की गोली...


thumb

कोरबा में ट्रिपल मर्डर की घटना से हडकंप

छत्तीसगढ के कोरबा जिले में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आयी है। इसे लेकर हडकंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के उरगा थानांतर्गत ग्राम...


thumb

नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा ने 1560 बेरोजगारों से की ठगी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा को गिरफ्तार किया है। नितिन सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना के आनापुर भीख...